आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के कई रोचक तरीके मौजूद हैं। खास तौर पर महिलाओं और विद्यार्थियों में ऑनलाइन कमाई करने की ओर रुझान बढ़ता जा रहा है। घर बैठ कर पैसे कमाने पर हमारे वक्त और काबिलीयत का भरपूर उपयोग हो जाता है। अपनी सुविधानुसार लोग घर पर रह कर भी ऑनलाइन कमाई के लिए समय निकाल सकते हैं। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमा सकते है। ऑनलाइन माध्यम से किसी भी वर्ग का व्यक्ति पैसा कमा सकता है, चलिए विस्तार से जानते है कि ये तरीके क्या है-
Table of Contents
महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने का माध्यम:
महिलाओं को अक्सर अपनी गृहस्थी को अधिक महत्व देते देखा गया है और इस तरह वो नौकरी से दूरी बना लेती हैं। पर अब गृहिणियों के लिए भी घर बैठे पैसे कमाने के कई तरीके उपलब्ध हैं, जो इस प्रकार हैं-
ऑनलाइन वित्तीय सलाहकार – आप ऑनलाइन वित्तीय सलाहकार बन कर पैसे कमा सकते हैं। वित्त-संबंधी जानकारी रखने वाली महिलाएं, इसको अपना प्रोफेशन बना कर ऑनलाइन पैसे कमा सकती हैं।
ब्लॉगिंग- आज के समय में ब्लॉगिंग एक बहुत अच्छा विकल्प है। महिलाएं घर बैठे फ्रीलांसर बन कर अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं। ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छा मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए। आप किसी और के लिए ब्लॉग लिख सकते है, या अपना खुद का ब्लॉग भी शुरू कर सकते है।
ऑनलाइन री-सेलिंग– ऑनलाइन री-सेलिंग से भी घर बैठे इनकम की जा सकती है। इस काम के तहत प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना होता है । उदाहरण स्वरूप, किसी सौ रूपए के प्रोडक्ट को डेढ़ सौ में बेच कर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
डेटा एंट्री- डेटा एंट्री से भी कमाया जा सकता है। डेटा एंट्री का काम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलना एक आम बात है।
पापड़ आचार का बिजनेस – पापड़, बेकरी, अचार आदि का घर से बिज़नेस करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा और आम तरीका है। आप ऑनलाइन माध्यम से इस बिज़नेस का प्रचार कर, अपने बिजनेस को अच्छा खासा बढ़ा सकते हैं।
ऑनलाइन शिक्षण – जिन महिलाओं को टीचिंग का शौक है, वो अपने पसंद के विषय को पढ़ाना शुरू कर सकती हैं। आजकल ऑनलाइन शैक्षणिक संस्थानों का प्रचलन काफी बढ़ चुका है।
स्टूडेंट्स घर बैठे कैसे कमा सकते हैं:
पार्ट-टाइम जॉब्स स्टूडेंट्स को जहाँ खुद की छोटी-बड़ी ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करती हैं वहीं उन्हें अपनी प्रतिभा का लाभ उठाने का मौका भी देते हैं। एक नज़र उन विकल्पों पर जो विद्यार्थियों को घर बैठे पैसे कमाने में मदद करते हैं:
ऑनलाइन ट्यूशन – स्टूडेंट्स जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, वो कुछ समय निकालकर घर से ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते हैं। अपने पसंदीदा विषय को पढ़ाने से उनका ज्ञान भी बढ़ेगा और साथ ही कुछ कमाई भी हो जाएगी।
ब्लॉगिंग – स्टूडेंट लाइफ में ब्लॉगिंग करना भी एक अच्छा विकल्प है। स्टूडेंट अपने समय अनुसार फ्रीलांसर बन कर ब्लोगिंग कर सकते है, इससे उनकी पढाई पर भी असर नहीं होगा। अगर खुद का ब्लॉग बनाना चाहते है तो उसके लिए उन्हें डोमेन नेम और वेब होस्टिंग खरीदना होगा।
फोटोग्राफी – अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, और आप अच्छी प्रोफेशनल फोटो लेना जानते हैं तो इसके द्वारा भी अच्छी कमाई की जा सकती है । ऐसी कई साईट्स हैं जो तस्वीरें खरीदती हैं और बदले में पैसे देती हैं।
जानिए बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्स
वेबसाइट डिजाईनिंग – जिन स्टूडेंट्स को कंप्यूटर कोडिंग का ज्ञान है, वो वेबसाइट डिजाईनिंग को भी घर बैठे पैसे कमाने का एक तरीका बना सकते हैं।
ट्रांसलेटर (अनुवादक) – ट्रांसलेटर (अनुवादक) का काम कर स्टूडेंट्स बिना कुछ पैसे खर्च किये, एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। आजकल हिंदी से इंग्लिश या इंग्लिश से हिंदी या कोई अन्य भाषा का अनुवाद कर के पैसे कमाए जा सकते हैं। ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो आपको काम दे सकती हैं। इसके लिए आपको दो तीन घंटे ही देने होंगे।
यूट्यूब पर वीडियो – स्टूडेंट अपने खाली वक्त में यूट्यूब पर वीडियो बना कर डाल सकते हैं। खानपान, नृत्य, गायन, कॉमेडी, फैशन, किसी प्रोडक्ट का रिव्यु आदि संबंधी यूट्यूब वीडियो को काफी पसंद किया जाता है। इन सबके अलावा वी-ब्लोगिंग (Vlogging) भी की जा सकती है। अपनी दिनचर्या या यात्रा आदि से जुड़े व्लॉग (vlog) बना कर भी यूट्यूब पर डाल सकते हैं।
मोबाइल फोन से घर बैठे पैसे कमाने के सामान्य तरीके:
अगर आप मोबाइल के द्वारा ही कोई पार्ट टाइम काम करना चाहते हैं तो यहाँ हम कुछ तरीके आपको बताने जा रहे हैं, आप इन पर रोजाना 2 से 3 घंटे देकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- मोबाइल से ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू कर पैसे कमाए जा सकते हैं।
- इमेल मार्केटिंग द्वारा भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
- सोशल नेटवर्क पर विज्ञापन के द्वारा घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
जाने कम बजट में घूमने वाली जगह
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या ज़रूरी है:
उम्र | किसी भी उम्र में शुरुआत |
उपकरण | फोन या लैपटॉप/ इन्टरनेट की सुविधा वाला |
विशेषज्ञता | सामान्य स्तर का ज्ञान |
कार्य-समय | सुविधा के अनुसार |
भाषा | आपकी इच्छानुसार |
विषय | अपनी रूचि के अनुरूप आप अपनी कला से जुड़े किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं। |
FAQs:
जी नहीं, किसी भी उम्र में आप अपनी सहूलियत और रूचि के अनुरूप कार्य कर सकते हैं।
पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन माध्यम को चुनना गलत नहीं है।
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स, गूगल प्ले स्टोर, गूगल टास्कमेट्स आदि से पैसे कमा सकते हैं।
जी हां। ऐसी बहुत सी साइट्स हैं जिन पर गेम खेल कर पैसे कमाए जा सकते हैं।
जी हाँ, आप ऑनलाइन सर्च कर सकते है।
ब्लॉगिंग, ऑनलाइन टीचिंग, री-सेलिंग, यूट्यूब चैनल बनाकर फ्री में पैसे कमाए जा सकते है।
आज के समय में घर बैठे पैसा कमाना बहुत आसान हो गया है। हर वर्ग, हर उम्र में इसकी शुरुआत की जा सकती है। एक बात का ध्यान रखें, ऑनलाइन पैसा कमाना दिखता बहुत आसान है, लेकिन आपको सतर्क रहना होगा। आजकल ऑनलाइन फ्रॉड बहुत होता है, लोग आपसे काम करवा लेंगे लेकिन आपको उसका पेमेंट नहीं करेंगें, इसलिए किसी के भी साथ काम करने के पहले उनकी पूरी जानकारी अच्छे से इकठ्ठा कर लें। हमें उम्मीद है आपको इस आर्टिकल की जानकारी पसंद आई होगी, अगर आप किसी विषय पर आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो कमेंट में हमें जरुर बताएं।
Pragya is an Electronics and Telecommunication Engineer. She is passionate about Indian Art and Culture. Reading prolific writers helped her to develop an inclination towards the respective field. Apart from writing, ‘food adventure’ catches her attention.